गोंदिया। जज की कार से हुए बाइक के टक्कर का मामला उलझता जा रहा है तथा इस मामले में तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाने हेतु जख्मी आरोपी बाइक चालक लेकेश्वर भरतलाल भक्तवर्ती ( 35 , पेशा ड्राइवर , निवासी बिरसी आमगांव ) ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ साहब , चीफ जस्टिस मुंबई हाईकोर्ट , गार्जियन जज नागपुर हाईकोर्ट , प्रधान न्यायाधीश गोंदिया कोर्ट , लोकसभा सांसद सुनील मेंढे , पुलिस अधीक्षक गोंदिया सहित अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एवं गोवा नागपुर हाई कोर्ट , नागपुर को 12 मई को पत्र लिखकर मांग की है कि- मजिस्ट्रेट धपाटे के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च स्तरीय पुलिस जांच व सीबीआई जांच की जाए साथ ही कार ड्राइव कर रहे जज शशिकांत और उसके साथी जमील का एक्चुअल मोबाइल टावर लोकेशन (हादसे के वक्त का) ट्रेस किया जाए।
प्रेषित पत्र में जानकारी देते अर्जदार लोकेश्वर भक्तवर्ती की ओर से कहा गया है कि- वह 11 मई के सुबह 9:00 बजे के दरमियान बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी सत्यशीला और बेटे मोहित ( 7 वर्ष ) के साथ ग्राम ठाणा से आमगांव की ओर जा रहा था , मेरे सामने सड़क पर सफेद रंग की तेज रफ्तार कार दौड़ते आ रही थी जिस पर मैं रास्ते से किनारे (साइड ) हो गया इसी बीच सड़क मार्ग पर पैदल जा रहे मुसाफिर को कार में उड़ा दिया और अनियंत्रित होकर कार मेरे बाइक से टकराई , मैं , मेरी पत्नी और नन्हा बेटा 7 से 8 फिट दूर उछलकर गिरे , हम तीनों को जबरदस्त चोटें आई जिसपर पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और घायल अवस्था में हमें उप स्वास्थ्य केंद्र ( पीएचसी पंढरपुर ) यहां उपचार हेतु लेकर पहुंचे उसी बीच गंभीर जख्मी युवक को पीएचसी पंढरपुर लाया गया , हम तीनों घायलों को आगे के उपचार हेतु जिला केटीएस अस्पताल गोंदिया रेफर किया गया तथा गंभीर जख्मी युवक को नागपुर रेफर किया गया ।
उपरोक्त सफेद रंग की कार क्रमांक MH-23 /AD- 2256 को मजिस्ट्रेट साहब चला रहे थे जिनका हेड क्वार्टर गोंदिया होने से आमगांव से गोंदिया डेली आना-जाना करते हैं।
अर्जदार लोकेश्वर भक्तवर्ती ने पत्र लिखकर सिफारिश की है कि- जज धपाटे साहब का एक्चुअल मोबाइल टावर लोकेशन और उनके मित्र जमील इस्माइल पठान के एक्चुअल मोबाइल टावर लोकेशन की जांच होना बेहद जरूरी है।
अर्जदार ने आरोप लगाते हुए प्रेषित पत्र में कहा है कि- मजिस्ट्रेट साहब ने खुद को और अपने मित्र जमील पठान को बचाने के लिए मेरे खिलाफ आमगांव थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई है।
इस सड़क हादसे में गंभीर जख्मी हुए प्रशिक सदाशिव मेश्राम नामक युवक की स्वास्थ्य कंडीशन अत्यंत सीरियस है इस बात की जानकारी देते क्षतिग्रस्त हुई हुंडई कार की कंडीशन पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए इस बाबत उच्च स्तरीय पुलिस जांच व सीबीआई जांच कराई जाए ऐसी अपील भी अर्जदार लोकेश्वर भक्तवर्ती की ओर से की गई है।
रवि आर्य