गोंदिया: गोंदिया- कोहमारा महामार्ग पर ग्राम भडंगा के निकट 19 मई शुक्रवार तकरीबन सुबह 9:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि रास्ते पर कार चल रही थी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई , टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया , इस हादसे में 78 वर्षीय कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और हादसे की जानकारी तत्काल गोरेगांव थाने को दी गई।
दरअसल रोज की तरह गोंदिया के हेमू कॉलोनी चौक , सिंधी कॉलोनी निवासी समाजसेवी व पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीचंदजी रोहड़ा अपने कामकाज के सिलसिले में गोरेगांव की ओर रवाना हुए , बताया जाता है कि गोरेगांव में उनकी हार्डवेयर और प्लंबिंग सामान की दुकान है तथा ग्राम कुन्हाड़ी में रोहड़ा राइस मिल के नाम से चावल उद्योग कारोबार है।
शुक्रवार सुबह 9:30 बजे के आसपास गोंदिया कोहमारा महामार्ग पर ग्राम भड़ंगा के निकट जानाटोला पेट्रोल पंप के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर झाड़ से टकराई , मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी श्रीचंदजी रोहड़ा इनके निधन की खबर जैसे ही गोंदिया पहुंची सर्वत्र शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारों की मानें तो भीषण गर्मी के कारण मोशन सिकनेस के चलते कुछ लोगों को ड्राइव करते वक्त अचानक तेज चक्कर आने लगता है।
पसीना छूटना , असहज लगना , सिर चकराना यह स्वास्थ्य समस्या सफर की शुरुआत से लेकर कुछ घंटों तक रहती है जो कभी-कभार गंभीर हादसों का कारण भी बन जाती है।
बहरहाल इस सड़क हादसे की असल वजह क्या है यह तो पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा , बहरहाल पुलिस ने स्पॉट पंचनामा करने के बाद लाश शवविच्छेदन हेतु गोरेगांव अस्पताल भेज दी है मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
रवि आर्य