Advertisement
वाडी: फेटरी ग्राम पंचायत हॉल में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पूर्व सरपंच धनश्री मुकेश धोमेन और युवा समाज सेवक कोमल लक्ष्मण लंगड़े को ग्राम पंचायत स्तरीय पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सामाजिक उत्थान क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले इन मान्यवरों को नकद पुरस्कार देकर, शाल श्रीफल एवं फूलों का बुके देकर सम्मानित किया गया। सबसे पहले पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर की प्रतिमा की पूजा की गई। इस अवसर पर सरपंच रवींद्र खंबलकर, उप सरपंच मृणाली डोडेवार, ग्राम सभासद मुकेश धोमने, सुनील डोडेवार, आंगनबाडी सेविकाएं सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।