गोंदिया: गोंदिया जिला अवैध शराब तस्करी को लेकर सेफ जोन बनता जा रहा है जहां से अवैध शराब का परिवहन जिले के बाहर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। शराब माफिया बुलंद हौसलों के साथ बेरोकटोक अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन में जुटे हैं । आमगांव थाने के पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे को दुर्घटनाग्रस्त हालत में ग्राम अंजोरा खेत परिसर के पास एक कार पड़ी होने की जानकारी शुक्रवार 4 अगस्त के रात 10:45 बजे मिली , पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG- 04 / Z Q-8300 के भीतर एक व्यक्ति जख्मी घायल अवस्था में कार में फंसा हुआ था पुलिस स्टाफ की मदद से पहले उसे जैसे तैसे बाहर निकाला गया तथा 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल आमगांव भेजा गया।
इस दौरान घायल व्यक्ति के कब्जे की दुर्घटनाग्रस्त कार से तीव्र शराब की गंध महसूस होने पर तलाशी ली गई तो डिक्की में तस्करी कर ले जाई जा रही गोवा व्हिस्की लेबल लगे शराब के बक्से मिले। दरअसल कार दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ शराब की बोतलें टूटने से शराब बहने लगी थी जिसकी तीव्र गंध पुलिस ने महसूस की और डिक्की की तलाशी ली इस दौरान 180ml भरे 402 बोतलें ( पव्वे ) बरामद हुए जिन पर गोवा व्हिस्की का लेबल लगा हुआ था।
अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन को लेकर की गई इस कार्रवाई में 110 रुपए प्रति पव्वा कीमत इस तरह 44 हजार 220 रुपए मुल्य की शराब और शराब तस्करी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद करते हुए पुलिस ने इस प्रकरण के संदर्भ में आमगांव पुलिस स्टेशन यहां आरोपी लिखेश्वर मन्नूलाल वर्मा ( उम्र 24 , निवासी नवागांव , पोस्ट तुमड़ीबोड़ डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव ) के खिलाफ धारा 279 , 337 सह कलम 184 मोटर वाहन कायदा , सह कलम 65 (अ ) मुंबई दारूबंदी कायदा के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक अवैध शराब तस्करी में जुटा व्यक्ति तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए अंजोरा मार्ग के खेत परिसर से लापरवाही पूर्वक वाहन दौड़ता चला जा रहा था , इस दौरान किसी दूसरे राहगीर की जान को भी धोखा हो सकता था ? कार की रफ्तार तेज होने की वजह से वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई और चालक खुद को जख्मी कर बैठा।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर , उपविभागीय पोलीस अधिकारी आमगांव किशोर पर्वते इनके निर्देश सूचना पर पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे , पुलिस उप निरीक्षक खेड़कर , पुलिस सिपाही साबड़े , शेंडे , रामटेके द्वारा की गई।
रवि आर्य