Published On : Thu, Aug 17th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर टू जबलपुर… उलझी BJP नेता सना खान की मर्डर मिस्ट्री!

भाई ने मानने से किया इनकार तो फिर किसकी थी लाश?
Advertisement

नागपुर :महाराष्ट्र के नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के बाद पुलिस को अब तक सना की लाश नहीं मिल पाई है. शव की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम ने हिरन नदी में कई किलोमीटर के एरिया में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव का सुराग नहीं लगा. इसके बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है. इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. वहीं हरदा में मिली एक लाश की जब शिनाख्त कराई गई तो सना के भाई कहा कि ये बहन की लाश नहीं है. इसके बाद सवाल उठता है कि आखिर वो लाश किसकी थी.

हत्याकांड की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस के दो अधिकारी जबलपुर में डेरा जमाए हुए हैं. अब सबूत जुटाने के लिए नागपुर से फोरेंसिक टीम शहर आई है, जो आरोपी अमित साहू के घर, ढाबे और कार की जांच पड़ताल करेगी. बीजेपी लीडर सना खान 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थीं. दो अगस्त की सुबह वह बिलहरी राजुल टाउन स्थित अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू के घर पहुंचीं. यहां पहुंचने के बाद सना का पति अमित साहू से विवाद हो गया.

Gold Rate
Tuesday18 March 2025
Gold 24 KT 88,700 /-
Gold 22 KT 82,500 /-
Silver / Kg 100,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विवाद के बीच अमित साहू ने लाठी से हमला कर सना की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अमित ने अपने एक साथी राजेश सिंह की मदद से लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति अमित और उसके साथी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की थी.

पूछताछ में आरोपी ने हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने की बात कबूल की थी. इसके बाद 12 अगस्त से नागपुर और जबलपुर पुलिस लाश की तलाश में जुटी थी, लेकिन लाश का सुराग नहीं लगने पर तलाशी अभियान बंद कर दिया गया.

इस हत्याकांड में अभी तक न तो मृतका का शव मिला है, न ही उनके मोबाइल और बैग का कोई सुराग लग सका है. ऐसी स्थिति में नागपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए उसके बिलहरी स्थित घर की फोरेंसिक जांच कराने का फैसला लिया है.

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 8 दिन पहले कुएं में एक शव मिला था. आठ दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद इस शव को अभी फ्रीजर में रखवाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान का शव भी अभी नहीं मिला है.

परिजनों को आशंका है कि यह शव उनका हो सकता है. इसलिए शिनाख्ती के लिए सना खान के परिजन नागपुर से हरदा पहुंचे. इस दौरान शव को देखने के बाद सना के भाई मोहसिन ने कहा कि यह शव बहन का नहीं है. अब शव के साथ मिली सामग्री की भी जांच की जाएगी.

बिजनेस पार्टनर थीं सना खान, पैसों को लेकर पति से चल रहा था विवाद
महाराष्ट्र निवासी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Morcha) की महामंत्री सना खान नागपुर से जबलपुर पहुंची थीं. जबलपुर में सना खान का पति अमित साहू ढाबा चलाता है. पुलिस का कहना है कि सना पति अमित की बिजनेस पार्टनर भी थीं. पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसी को लेकर अमित ने सना की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी.

Advertisement
Advertisement