नागपुर। नागपुर में इन दिनों जारी बारिश के बीच धंतोली स्थित गोरक्षण सेवा सभा में चल रहे निर्माण कार्य के चलते मवेशियों के लिए अस्थायी शेड की व्यवस्था न होने से संबंधित एक खबर नागपुर टुडे में प्रकाशित की गई थी। इस खबर में मवेशियों की बदहाली को लेकर एक वीडियो भी दिखाया गया था। इस खबर पर जहां पाठकों के एक बड़े वर्ग ने संज्ञान लिया है वहीं कुछ लोगों ने खबर की सत्यता को लेकर संदेह भी जताया है। हालांकि नागपुर टुडे अपने पाठकों को बताना चाहेगा कि नागपुर टुडे हमेशा खबर की सत्यता एवं प्रामाणिकता में विश्वास करता है एवं अपने पाठकों तक हकीकत पहुंचाने का पूरा प्रयास करता है। यह वीडियो गोरक्षण सभा परिसर के अंदर ही लिया गया था एवं इसे किसी भी तरह से तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया गया।
View this post on Instagram
इस बीच नागपुर टुडे की टीम ने गोरक्षण सभा के सचिव प्रसन्ना पातुरकर से भी चर्चा की जिसमें उन्होंने माना कि इन दिनों परिसर में चल रहे निर्माण कार्य एवं शेड की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण मवेशियों को अस्थायी रूप से असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। श्री पातुरकर ने कहा कि गोरक्षण सभा परिसर में गायों के शेड की व्यवस्था के लिए जारी निर्माण कार्य के चलते यह सारी समस्याएं हो रही हैं और निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 3 महीने का समय और लगेगा। उन्होंने यह भी माना कि इस समय गोरक्षण परिसर में 850 गायों के लिए पर्याप्त शेड नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने व्यावहारिक रूप से आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद आपातकालीन स्थिति में गायों की चिकित्सा के लिए शासन की तरफ कोई भी व्यवस्था से नहीं की गई है, जिसके अभाव में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बारिश के चलते गोरक्षण परिसर में हो रहे जल जमाव की समस्या का भी जिक्र किया, जिसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
आशा है हम अपने पाठकों के सहयोग से आगे भी खबरों का सही चेहरा आप तक पहुंचाते रहेंगे।