Published On : Fri, Oct 13th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: LPG गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा , मचा हड़कंप

टैंकर से हो रहा था मामूली सा रिसाव , जरा सी चिंगारी से लग सकती थी आग , लिकेज को बंद किया गया जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया
Advertisement

गोंदिया: राज्य महामार्ग पर जिले के देवरी तहसील के पास मुर्दौली घाट निकट एलपीजी गैस से भरा टैंकर शुक्रवार 13 अक्टूबर के दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गया। क्योंकि टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई थी और हादसे के बाद टैंकर के साइड ढक्कन से हल्का सा रिसाव महसूस हुआ इस दौरान लोगों में खासी दहशत रही।

टैंकर में मामूली लिकेज के बाद जरा सी चिंगारी से आग लग सकती थी लिहाजा टेंकर को सुरक्षित करने के हेतु पुलिस बल ने मोर्चा संभालते सड़क के दोनों छोर पर आवागमन बंद कर दिया तथा टैंकर के आसपास भी लोगों की भीड़ लगने नहीं दी।
इस दौरान देवरी तथा सड़क अर्जुनी से अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया तथा इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई।

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके बाद तत्काल रायपुर तथा नागपुर से गैस कंपनी के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टैंकर में मामूली से हो रहे रिसाव को बंद किया जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका।

समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और राज्य महामार्ग पर पलटे एलपीजी गैस टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करने की प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं , गोंदिया खोज एवं बचाव दल तथा फायर ब्रिगेड के अधिकारी सतर्कता बनाए हुए हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement