Published On : Tue, Nov 7th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

इस कंपनी ने निकाला गजब का ऑफर, 49 रुपये में मिलेंगे 4 OTT प्लेटफॉर्म्स, जानिए डिटेल

Advertisement

एक वक्त था जब टेलीकॉम मार्केट में BSNL का दबदबा हुआ करता था. हालांकि, प्राइवेट प्लेयर्स की एंट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर की खराब क्वालिटी की वजह से कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगातार कम होती गई. BSNL की टेलीकॉम सर्विसेस अब भी लोग यूज करते हैं, लेकिन 4G का ना होना और तमाम दूसरी वजहों से लोग कंपनी से दूरी बना रहे हैं.

अगर आप ब्रॉडबैंड सेगमेंट पर नजर डालेंगे, तो कंपनी की पकड़ वहां पर मजबूत है. तमाम दूसरे ऑपरेटर्स के बाद भी BSNL ब्रॉडबैंड सर्विस लाखों लोग यूज करते हैं. कंपनी कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. BSNL की वेबसाइट पर 249 रुपये का एक प्लान लिस्ट है, जो OTT ऐड-ऑन के साथ आता है.

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

49 रुपये से शुरू होती है कीमत
हालांकि, कंपनी कुछ सस्ते ऑप्शन भी ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को कम कीमत में OTT का एक्सपीरियंस मिलेगा. हम बात कर रहे हैं कंपनी के 49 रुपये के प्लान की, जिसमें यूजर्स को कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. ये रिचार्ज BSNL Cinema Plus प्लान का हिस्सा है.

क्या-क्या मिलेगा?
BSNL Cinema Plus पोर्टफोलियो में तीन प्लान्स आते हैं, जिसकी शुरुआत 49 रुपये से होती है. 49 रुपये में यूजर्स को Lionsgate, ShemarooMe, Hungama और EpicON का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा आपके पास दो और ऑप्शन हैं, जो 199 रुपये और 249 रुपये की कीमत पर आते हैं.

199 रुपये में यूजर्स को ZEE5, SonyLIV, YuppTV और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जबकि 249 रुपये में यूजर्स को ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलेगा.

इस बात का रखें ध्यान ध्यान रहे कि इन प्लान्स का आप तभी यूज कर सकते हैं, जब आपके पास BSNL Fiber कनेक्शन होगा. ऊपर बताए गए सभी प्लान्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ही एक्टिवेट किए जा सकेंगे. आपको इनके लिए अलग से पेमेंट करने की जरूरत भी नहीं है. आपका बिल ब्रॉडबैंड बिल के साथ ही आएगा.

Advertisement
Advertisement