Published On : Wed, Dec 6th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: तालाब में मिली युवक की लाश , ‘ लव एंगल ‘ पर भी जांच कर ही पुलिस

मृतक युवक का लास्ट सीसीटीवी फुटेज आया सामने , शव मिलते ही सनसनी फैल गई
Advertisement

गोंदिया। रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले शहर के सूर्याटोला बांध तालाब में लापता युवक का शव 5 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे तैरता मिला।
मृतक की पहचान रूपेश राजेंद्रकुमार मानकानी ( 29 , निवासी-सुंदर नगर , श्रीनगर ) के रुप में हुईं हैं , वह 3 दिसंबर रविवार सुबह से लापता हो गया था शव मिलते ही सनसनी फैल गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम पश्चात लाश परिजनों को सौंपते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

क्रिकेट खेलने सूर्यटोला ग्राउंड जा रहा हूं यह कहकर घर से निकला था मामले में फरियादी राजकुमार झामनदास गलानी ( 43 , दशहरा मैदान सिंधी कॉलोनी ) ने नागपुर टुडे को जानकारी देते बताया- मृतक उसका भांजा है तथा 3 दिसंबर रविवार सुबह 6:30 बजे घर से मां को यह कहकर निकला कि मैं क्रिकेट खेलने सूर्यटोला जा रहा हूं और 9:00 बजे तक लौटूंगा ? इस दौरान वह मोबाइल तथा दुपहिया घर पर ही छोड़ कर चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढ रहे थे उसी दिन किसी ने कहा सूर्याटोला की तरफ जाता दिखाई दिया तो इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो वह सड़क से जाता हुआ दिख रहा था , अब उसकी बॉडी मिली है।

Advertisement
Monday's Rate
Sat 23 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मृतक रूपेश मानकानी यह गोंदिया हॉस्पिटल के निकट स्थित राहुल मेडिकल में नौकरी करता था , उसने मोबाइल घर पर छोड़ा था जो नहीं खुल रहा पासवर्ड लॉक होने की वजह से अब यह मोबाइल पुलिस को सौंपा जाएगा, वह घर से चप्पल पहन कर निकाला था चप्पल भी अभी तक बरामद नहीं हुई है।

रामनगर के थाना प्रभारी संदेश केंजले ने नागपुर टुडे को जानकारी देते बताया- लापता युवक को खोजने पर वह नहीं मिला तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तब सिटी थाने में दर्ज कराई , वह घर पर किसी को बोल कर गया था कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं ? अब उसकी फुली हुई अवस्था में लाश मिली है , मृतक के कपड़ों से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

क्या एक तरफा प्यार के चक्कर में उठाया गलत कदम ?
शहर में इस बात की चर्चा है कि एक तरफा प्यार के चक्कर में युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वह किसी लड़की से प्यार करता था संभवत प्यार में असफल होने पर उसने आत्महत्या की है फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग के ऐंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है। बहरहाल इस प्रकरण के संदर्भ में रामनगर पुलिस ने फरियादी राजकुमार गलानी के शिकायत पर आकस्मिक मौत का प्रकरण धारा 174 के तहत पंजीबद्ध किया है आगे की जांच जारी है।

रवि आर्य

Advertisement