मेष: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा. किसी कार्य को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं. बिजनेस में उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है.
वृष: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन प्रसन्नता से भरा रहेगा. किसी नए काम की शुरूआत करना चाहते हैं तो आज से कर सकते हैं.
मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन उतार- चढ़ाव वाला रहेगा. बिजनेस में किसी अपने के द्वारा धोखा मिलेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
कर्क: कर्क राशि के जातक आज के दिन सोच विचार करके काम करें. किसी के साथ कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सोच- समझकर हाथ बढ़ाएं.
सिंह : सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा होगा. कोई विश पूरी होने की वजह से मन में खुशी होगी, पत्नि का सहयोग मिलेगा.
कन्या: कन्या राशि वालों का मन आज अशांत रहेगा. बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर कोई बड़ा काम करने की सोच रहे हैं तो हाथ से निकल सकता है.
तुला: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानी लेकर आएगा. घऱ में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होगी जिसकी वजह से भाग-दौड़ पड़ेगी.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी. पारिवारिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक दूसरे पर भरोसा रखना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा.
धनु: धनु राशि के जातकों के लिए आज सावधान रहने की जरुरत है. किसी भी तरह के लेनदेन से बचने की जरुरत है. कोई रुका कार्य पूरा हो सकता है.
मकर : मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा होने वाला है. दूसरों से प्रेम और स्नेह बनाकर रखने की जरूरत है. किसी अच्छे काम में सफलता मिलने की उम्मीद है.
मकर : कुंभ राशि के जातकों को आज सावधानी बरतने की जरूरत है. व्यर्थ में किसी भी तरह के बहस करने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
मीन : मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मिला- जुला रहेगा. सालों से चली आ रही किसी पारिवारिक समस्या से आज निजात मिलेगा, पत्नि के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे.