गोंदिया। शेयर मार्केट में निवेश और चंद महीनों के भीतर बड़े मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का मामला 26 जून 2023 को सामने आया था।
यह मामला गोंदिया जिले के आमगांव तहसील के ग्राम शिवणी का है यहां के रहने वाले फरियादी दिलीपकुमार अशोक मटाले ने आमगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसमें पीड़ित ने कहा था- उसे मुंबई निवासी आरोपी ने शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्टमेंट करने को कहा इसके लिए उसे बड़े प्रॉफिट का लालच दिया गया उसी के तहत उसने फर्जी शेयर ट्रेडिंग स्कीम में ऑनलाइन बड़ी रकम आरोपी द्वारा बताए गए विभिन्न फर्मों के नाम से अलग-अलग चालू बैंक खातों में भेजी , जैसे ही उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ उसने आमगांव थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी की खोजबीन के दौरान उसका मोबाइल नंबर जैसे-जैसे बदलता जा रहा था आरोपी की तलाश करना उतना मुश्किल होता जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए मानवीय कौशल का उपयोग एवं आला पुलिस अफसरों से प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर अभियुक्त की तकनीकी जानकारी का विश्लेषण कर पुलिस टीम उसके सांताक्रुज मुंबई स्थित ठिकाने पर पहुंची तथा जालसाज आरोपी कल्पेश सतीश मिश्रा ( 38 , मुंबई ) इसे सांताक्रुज पुलिस स्टेशन टीम के मदद से उसके आवास पर छापा मारकर 18 फरवरी 2024 के सुबह हिरासत में लिया गया।
अपराध की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे के मुताबिक आरोपी को आज 19 फरवरी को अप क्र .205 / 23 के कलम 420, 34 सहकलम 66 (क) , 66 (ड) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम उक्त अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में पिछले 8 महिने से फरार चल रहे आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में उप विभागीय पुलिस अधिकारी आमगांव विवेक पाटील , पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे , सहायक पुलिस निरीक्षक गणपत धायगुडे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक शेंद्रे , पुलिस सिपाही साबले ने अहम भूमिका निभाई।
रवि आर्य