Advertisement
नागपूर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया २०२४-२५ के लिए महाराष्ट्र राज्य में 16 अप्रैल से शुरू हो गई है और ३० अप्रैल माह तक जारी रहेगी।
आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ ने बताया है कि पालक अपने दस्तावेज़ सरकारी कार्यालय से ही बनवाए याद रहे की दलालों के माध्यम से बनाए गए दस्तावेज़ बोगस पाए गए हैं
जिनके कारण अनेक प्रवेश शिक्षा विभाग द्वारा स्थगित किए गए हैं दस्तावेज़ बनवाने के पूर्व तहसीलदार कार्यालय दस्तावेज़ की पवती अवश्य लें । सरकार द्वारा ई पोर्टल संचालित होते ही, फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने वाले दलाल सक्रिय हो गए ।