Published On : Fri, Apr 19th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: नक्सलियों के खौफ के बीच मुरकुटडोह में हुई 73 प्रतिशत की बंपर वोटिंग

 

 

 

Gold Rate
Saturday08 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,100 /-
Gold 22 KT 79,100 /-
Silver / Kg 95,800 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गोंदिया। महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसे गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील के अति दुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुरकुटडोह में जहां 10 साल पहले ” वोटिंग की तो मारे जाओगे ” इस प्रकार के बैनर लगाकर भोले भाले आदिवासी नागरिकों के बीच डर और दहशत का माहौल निर्माण कर मतदान का बहिष्कार कराया जाता था , आज उसी मुरकुटडोह में लोकतंत्र की बहार नज़र आ रही है।

नक्सलियों की चेतावनी के बावजूद ” हमें ना डराओ -हम डरने वाले नहीं ? ” का संदेश देते हुए 19 अप्रैल 2024 को इलाके के बाशिंदों ने लोकतंत्र के महापर्व में इस कदर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कि गडचिरोली- चिमूर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुरकुटडोह-2 के बूथ पर 73.25 फीसदी की रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई है।

इलाके के आदिवासी मतदाताओं द्वारा की गई बंपर वोटिंग निश्चित तौर पर क्षेत्र के विकास को नई गति देगी।

बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न करा कर पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी है।

सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके

पूर्व विदर्भ के 5 लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण के लिए वोट डाले गए , महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर बसे नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले के दर्रेकसा निकट स्थित पंचायत समिति सालेकसा अंतर्गत आने वाले जिला परिषद शाला मुरकुटडोह यहां मतदान केंद्र क्रमांक 2 बनाया गया था।


इलाका अति दुर्गम और नक्सल प्रभावित होने की वजह से इस मतदान केंद्र को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था लिहाज़ा जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करते हुए सी-60 कमांडो और एसआरपीएफ के जवानों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर कर दी ।

इस मतदान केंद्र के जोनल अधिकारी आर. यू. गायकवाड़ ने जानकारी देते बताया- आसपास के 5 गांवों के लोगों के लिए यह मतदान केंद्र बनाया गया था, सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 तक ही यहां मतदान निश्चित था इस दौरान 318 पुरुष तथा 340 महिला मतदाता इस तरह कुल 658 मतदाताओं में से 482 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यहां मतदान का प्रतिशत 73. 25 दर्ज किया गया , जिसे नक्सलियों के गढ़ में लोकतंत्र की गूंज करार दिया जा सकता है।

रवि आर्य

Advertisement