गोंदिया। सामाजिक परिवर्तन समृद्धि और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन गोंदिया जिला द्वारा समाज के एचएससी 12वीं के बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार गुरुवार 23 मई को किया गया।
इस अवसर पर कॉमर्स में 97.5% अंक प्राप्त करने वाली टॉपर्स छात्रा पलक मनीष शर्मा , आदर्श देवेंद्र जोशी 94% , तथा साइंस की छात्रा अनन्या आदेश शर्मा 84% का सत्कार विप्र फाउंडेशन विदर्भ जोन 9 के उपाध्यक्ष भीकमजी शर्मा, गोंदिया जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा, सचिव-संतोष शर्मा, सहसचिव राजेश शर्मा, ब्रह्मबाड़ी, कोषाध्यक्ष- विजय शर्मा, संगठन मंत्री -अजय शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री श्री पं सुरेंद्र शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर इन्हें सन्मानित किया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर बच्चों के मातापिता भी उपस्थित रहे।
अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होगी 51 फीट ऊंची भगवान परशुराम की कांस्य प्रतिमा
इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विप्र फाउंडेशन विदर्भ जोन 9 के उपाध्यक्ष श्री भीकमजी शर्मा ने बताया विप्र फाउंडेशन द्वारा अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड पर भगवान परशुरामजी की 51 फीट की पंचधातु की अलौकिक प्रतिमा स्थापित की जा रही है जिसका स्वरूप इतना भव्य एवं सुंदर होगा कि जैसे चिरंजीवी परशुरामजी साक्षात आपके समक्ष खड़े हों।
यह प्रतिमा 11 करोड़ की लागत से स्थापित की जा रही है एवं जिसकी आधारशिला देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रखी है एवं वहां केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा 5000 करोड़ का निवेश कर उस पवित्र स्थान का विकास एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में किया जा रहा है ऐसी जानकारी उन्होने दी।
रवि आर्य