गोंदिया । दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा मल्टीपल लाइन विद्युतीकृत सेक्शनों पर अकलतरा पर के एस के साइडिंग लाइन की कनेक्टिविटी और अकलतरा से जांजगीरनैला तक ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम दोनों को चालू करने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग कार्य संयुक्त रूप से किया जा रहा है इसी के फलस्वरूप नागपुर मंडल से गुजरने वाली 11 से 17 जुलाई तक अनेक रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
जो ट्रेनें रद्द रहेगी उनमें 11,12,14,15 एवं 16 जुलाई को गोंदिया से प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्र.12070 गोंदिया-रायगढ़ रद्द रहेगी तथा रायगढ़ से प्रस्थान करने वाली रायगढ़- गोंदिया (ट्रेन क्र. 12069) यह 12, 13, 15, 16 एवं 17 जुलाई को रद्द रहेगी । उसी प्रकार गोंदिया से प्रस्थान करने वाली (गाडी क्र. 08861) गोंदिया-झारसुगुडा यह 11 से 15 जुलाई तथा झारसुगुडा से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र. 08862 झारसुगुडा-गोंदिया यह 12 से 16 जुलाई तक रद्द रहेगी।
इसके अलावा 9 गाड़ीयां बिलासपुर से शुरू होकर बिलासपुर में ही समाप्त होगी। इनमें टाटानगर से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र. 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी (10 जुलाई से 15 जुलाई तक), नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटानगर एक्सप्रेस (12 से 17 जुलाई तक), कोरबा से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र. 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (12 से 16 जुलाई तक), यशवंतपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस (12 जुलाई को), कोरबा से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.12252 कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस (14 जुलाई को), कोच्चुवेल्ली से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.22648 कोच्चुवेल्ली-कोरबा एक्सप्रेस (11 जुलाई को), कोरबा से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.22647 कोरबा-कोच्चुवेल्ली एक्सप्रेस (13 जुलाई को), निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस (10,12, 13 एवं 15 जुलाई को), रायगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.12409 रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12, 13, 15 एंव 17 जुलाई) का समावेश है।
रवि आर्य