Published On : Fri, Jul 12th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

डॉ. परिणय फुके, बने ” विधायक “, विदर्भ में ओबीसी का बड़ा नेतृत्व मिलने पर खुशी की लहर..

Advertisement

गोंदिया/भंडारा। राज्य के 11 विधानपरिषद सीटों के लिए हुए चुनाव में विदर्भ से ओबीसी समाज के दिग्गज नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ. परिणय फुके आज संपन्न हुए चुनाव व उसकी मतगणना में विधानपरिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। उनकी इस जीत पर डॉ. फुके ने सभी विधायकों एव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार माना।

डॉ. फुके इसके पूर्व वर्ष 2016 में भंडारा-गोंदिया विधान परिषद क्षेत्र से विधानपरिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। इस सीट पर जीत दर्ज करने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उन्हें मंत्रिमंडल में मंत्रीपद से गौरान्वित कर जनसेवा करने का अवसर प्रदान किया। इतना ही नही, डॉ. परिणय फुके को भंडारा और गोंदिया जिले का पालकमंत्री भी बनाया गया।

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फुके के पालकमंत्री बनने पर, उनके प्रभावशाली अंदाज से जनता अत्यधिक प्रभावित हुई। जल्द ही वे दोनों जिलों के साथ ही विदर्भ में ओबीसी समाज की आवाज बनकर जनप्रिय हुए। अब पुनः उनके विधायक बनने पर विदर्भ की जनता में, ओबीसी समाज में एवं पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में फिर खुशी लौट आयी है।

डॉ. फुके विदर्भ में ओबीसी समाज के साथ प्रखरता से खड़े होकर संघर्ष करने वाले नेता के रूप में उभरे है। उनके विधानपरिषद का सदस्य बनने पर ओबीसी समाज व भंडारा-गोंदिया जिले सहित संपूर्ण विदर्भ में खुशी की लहर देखी जा रही है।

रवि आर्य

Advertisement