गोंदिया के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल ने 13 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर भाजपा का दामन थाम लिया , जन आशीर्वाद समारोह में उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भगवा दुपट्टा पहना कर उनका भाजपा में प्रवेश कराया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विनोद अग्रवाल को गोंदिया के ” कार्य सम्राट आमदार ” कहकर संबोधित करते कहा-मैं 25 वर्षों से विधानसभा में हूं मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री ,गृहमंत्री , विरोधी पक्ष नेता सभी पदों पर रहा हूं लेकिन 5 वर्षों में विनोद ने जो विकास कार्य किए हैं इतना काम करने वाला विधायक मैंने देखा नहीं ? मैं विनोद के काम को सलाम करता हूं ।
काश !.. 2019 में हमको अक्ल आ जाती तो सीट बीजेपी की झोली में जाती कभी-कभी हम लोग भी गलती कर देते हैं हमको पता ही नहीं था कि अपने घर का बच्चा इतना बड़ा है । भले वे निर्दलीय चुन कर आए , चाबी चुनाव चिन्ह से जीत कर आए , रिजल्ट आने के दूसरे दिन मेरे पास आए और कहा- भले परिस्थितियों कुछ भी रहें लेकिन मेरे मन में भाजपा है क्योंकि मेरा परिवार भाजपा का है इसलिए 5 साल आप बीजेपी के लिए जो बोलोगे वह करूंगा।
विधान परिषद का चुनाव आया , राज्यसभा का चुनाव आया सामने से करोड़ों रुपए के ऑफर उनको आते थे लेकिन उन्होंने कहा मैं बिकने वाला नहीं हूं ? मैं तो बीजेपी के साथ रहूंगा। और मैं जब-जब जहां विनोद बाबू को बोला उन्होंने वोट वहां दिया ।
इस तरह 5 साल भाजपा के आमदार के रूप में उन्होंने काम किया जब मैंने कहा- अब बहुत हो गया अब कमल हाथ में लेना है उन्होंने कहा -भैय्या मैं आपके सामने कोई शर्त रखता नहीं हूं लेकिन एक इच्छा मेरी है , मेरा सस्पेंशन वापस होगा तो मैं पार्टी में आऊंगा और आपको गोंदिया आना होगा।
मैंने कहा- मैं तो आऊंगा ? तो बोले.. सिर्फ आऊंगा , इससे काम नहीं चलेगा ? आप खाली हाथ मत आना आप आते समय मेरे लिए ” डांगोर्ली बैराज ” लेकर आना और साथ में ” पिंडकेपार प्रकल्प ” भी लेकर आना। मैंने बोला- चिंता मत करो तुमने मेहनत करके सब करके रखा है बस कैबिनेट की मान्यता बाकी है , अभी कैबिनेट मीटिंग में 395 करोड़ के डांगोर्ली बैराज को मान्यता मिली और उसके बाद यहां प्रशासकीय मान्यता का आर्डर लेकर आया हूं साथ ही
पिंडकेपार प्रोजेक्ट की मान्यता भी लाया हूं।
” लाड़ली बहना ” विपक्ष में बैठे सौतेले भाइयों ने योजना का माखौल उड़ाया
सभा में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले – ” लाड़ली बहना ” इस योजना को जब हमने विधानसभा में घोषित किया कि हमारी बहनों के खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह हम देंगे तो विपक्षी दल कांग्रेस , शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी के लोग हमारा माखौल उड़ा रहे थे , मजाक करते थे कि क्या बात करते हो ? यह तो होने ही नहीं वाला है , यह तो आप केवल घोषणा करते हो , यह योजना कभी सत्य नहीं होने वाली।
लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि ढाई करोड़ बहनों के खाते में हमने पैसा डाल दिया।
राखी के समय तो पैसा भेजा ही लेकिन सोचा दीपावली और भाई दूज होगी तो आचार संहिता होगी तो उस समय जब बहनें हमारी आरती उतरेंगी तो हम बहनों को कुछ नहीं दे पाएंगे ?
इसलिए हमने तय किया और नवंबर का पैसा भी अक्टूबर में ही भेज दिया दोनों महीने का पैसा आपको इस महीने मिल रहा है लेकिन जैसे आपके सगे भाई हम हैं ऐसे आपके सौतेले भाई भी है ।
यह कांग्रेस वाले आपके सौतेले भाई हैं इन्होंने जब देखा की योजना सफल हो रही है तो हाईकोर्ट में चले गए , दायर याचिका में उन्होंने कहा- यह जो सारी योजनाएं महिलाओं के लिए बनीं है यह पैसे की बर्बादी है इसको बंद कर दो ?
और कौन गया कोर्ट में ‘ अनिल गडपल्लीवार ‘ यह शख्स कौन है ?
यह नानाभाऊ पटोले का ऑफिशियल चुनाव प्रमुख है ।
लेकिन हमने भी कोर्ट में दलीलें दी कोर्ट ने लाड़ली बहना योजना को बंद करने से मना कर दिया और आगे भी इसको बंद नहीं होने देंगे ।
लेकिन ज़रा ये सौतेले भाइयों का भी ध्यान रखो।
अभी आपने कल उद्धव ठाकरे को सुना ही होगा उन्होंने कहा- हमारी सरकार आएगी तो पहली कैबिनेट की बैठक में हम बीजेपी के सारे फैसला रद्द कर देंगे , खत्म कर देंगे ? यही बात शरद पवार साहब की पार्टी ने कही है , यही नाना पटोले ने कहीं। यह सारे सौतेले भाई राह देख रहे हैं कि कब चुनकर आते हैं लेकिन मुझे मालूम है जिनके सिर पर इतनी सारी बहनों का आशीर्वाद है उन्हें कोई हरा नहीं सकता ?
महायुति सरकार वापस आएगी , यह सरकार हमारी नहीं आपकी सरकार आएगी और अगले 5 साल तक लाड़ली बहनों के खाते में पैसा आता ही रहेगा.. आता ही रहेगा और आता ही रहेगा।
आमदार परिणय फुके ने-इशारों इशारों में पूर्व विधायक को कहा ” पनौती ”
गोंदिया के पूर्व पालक मंत्री और मौजूदा विधायक डॉ. परिणय फूके ने अपने संबोधन में कहा – महायुति सरकार द्वारा 40,000 करोड़ के बिजली बिल किसानों के माफ कर दिए गए हैं । मुंबई -नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस ( हाईवे ) को गोंदिया तक लाने का काम देवा भाऊ ने किया है। पुलिस पाटिल और आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानधन में बढ़ोतरी की गई है।
2019 में एक शख्स कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गया, वो इलेक्शन तो हारा ही हारा महाराष्ट्र में हमारी सरकार भी ना बन पाई , जैसे ही वह भाजपा छोड़ वापस कांग्रेस में गए , दूसरे दिन भाजपा की हरियाणा में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बन गई , अब गोंदिया के विकास में कोई अड़चन नहीं रहेगी क्योंकि जो अड़चन थी वह चली गई है।
2019 के चुनाव में उस शख्स को जनता ने हरा कर घर में बिठा दिया , पिछला चुनाव विनोद अग्रवाल ने 25000 से अधिक मतों से जीता था यह चुनाव 70 से 80 हजार वोटो से बीजेपी जीतेगी।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी अपने समायोजित विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता , पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रवि आर्य