बहुजन समाज या बौद्ध समाज के हितैषी बनने के लिए नितिन राउत महज दिखावा करते हैं ये कहना है उत्तर नागपुर के लोगों का। हमने उत्तर नागपुर के लोगों से माहौल जानने की कोशिश की तो उन्होंने कांग्रेस नेता और आमदार नितीन राउत पर गुस्सा जाहिर किया।
उत्तर नागपुर के लोगों का कहना था कि आंबेडकरवादी और बहुजन समाज के लोगों का कौन भला करता है, कौनसी पार्टी उनके हित में काम करती है ये बहुत बड़ा सवालिया निशान है।
लोगों का मानना है कि मिलिंद माने, संदीप जाधव और धर्मपाल मेश्राम जैसे नेता इस कसौटी पर खरे उतरते हैं।
लोग बोले नितिन राउत ने आजतक बहुजन समाज के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने महज दिखावा किया है।
बता दें कि नितिन राउत को कांग्रेस ने उत्तर नागपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। और हमने उत्तर नागपुर के लोगों से वहां का माहौल जानने की कोशिश की..
लेकिन लोगों में नितिन राउत को लेकर गुस्सा दिखा। उत्तर नागपुर के लोगों का कहना था कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए कुछ काम नहीं किया है और अगर बहुजन समाज से कोई उनके पास मदद मांगने जाता है तो नितिन राउत बात करना तक उचित नहीं समझते हैं।
वहीं लोगों के मुताबिक बौद्ध समाज का अगर कोई भला कर सकता है या कुछ दे सकता है तो वो एक सच्चा आंबेडकरवादी ही दे सकता है, और लोगों के मुताबिक धर्मपाल मेश्राम का नाम चर्चा में हैं वो ऐसे इंसान हैं जो समाज का हित सोचये हैं उनका भला करते हैं।
उत्तर नागपुर के लोगों के मुताबिक भाजपा ने बहुजन समाज के हित में काफी काम किया है। वहीं धर्मपाल मेश्राम के पास जो भी गया उनका आदर सम्मान हुआ। लोगों का मानना है कि धर्मपाल मेश्राम ही बहुजन समाज के सच्चे हितैषी हैं। अगर वे उत्तर नागपुर से चुनकर आते हैं तो हमारे समाज का कुछ भला हो सकता है।
क्योंकि आम्बेडकरवादी सोच वाला व्यक्ति ही बौद्ध समाज या बहुजन समाज का भला कर सकता है। और धर्मपाल मेश्राम से बेहतर विकल्प कोई हो नहीं सकता है।