नागपुर: समयपूर्व जन्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, न्यू एरा मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल द्वारा विश्व समयपूर्व जन्म दिवस के अवसर पर रविवार सुबह 7:30 बजे छत्रपति चौक से वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
समयपूर्व जन्म से जुड़ी चुनौतियों पर जोर
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनंद भुटाडा ने बताया कि वॉकथॉन का मुख्य उद्देश्य समयपूर्व जन्म और इससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही, कंगारू मदर केयर और त्वचा से त्वचा के संपर्क को बढ़ावा देना, समयपूर्व जन्मे बच्चों के परिवारों को सहारा देना, और गर्भवती माताओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. महात्मे ने दिखाई हरी झंडी
वॉकथॉन को नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विकास महात्मे और अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद संचेती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ सलाहकार डॉ. संजय देशमुख ने बताया कि वॉकथॉन में हर उम्र के लोग नि:शुल्क भाग ले सकते हैं।
सप्ताहभर चलेंगी जागरूकता गतिविधियां
डॉ. प्रिया बहे, सलाहकार नियोनेटोलॉजिस्ट ने बताया कि पूरे सप्ताह समयपूर्व जन्म और नवजात शिशुओं की देखभाल पर विशेषज्ञ चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही, नियोनेटोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञों के साथ संवादात्मक सत्र भी होंगे।
समाज से अपील
कार्यक्रम के दौरान, सलाहकार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रितु दरगन ने समाज से अपील की कि वॉकथॉन में अधिक से अधिक लोग भाग लें और समयपूर्व जन्मे बच्चों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम उठाएं।
पंजीकरण के लिए संपर्क करें:
जो लोग इस पहल का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे 7558305777 पर संपर्क कर सकते हैं।
हर कदम मायने रखता है!
यह वॉकथॉन न केवल जागरूकता फैलाने का प्रयास है, बल्कि समयपूर्व जन्मे बच्चों और उनके परिवारों के लिए समाज का सहयोग भी सुनिश्चित करता है।