गोंदिया। गणेश जी की आरती का हिंदू धर्म में अत्याधिक महत्व है । विघ्नों को हरने वाले ” विघ्नहर्ता ” और सफलताओं के ” सिद्धि दाता ” के रूप में भगवान श्री गणेश का पूजन होता है।
नव वर्ष की प्रथम चतुर्थी के अवसर पर महाआरती भगवान गणेश की भक्ति और उनकी सेवा के महत्व को दर्शाती है।
गोंदिया शहर के सिविल लाइन के इंगले चौक पर स्थित भगवान गणेश के मंदिर में गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की विधिवत पूजा करने के लिए 108 महाआरती का आयोजन आधार महिला शक्ति संगठन , सिविल लाइन महिला समाज समिति एवं सामूहिक तुलसी विवाह समिति के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार शुक्रवार 17 जनवरी को किया गया , इस महाआरती में महिलाओं के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में पुरुष भी शामिल हुए।
भगवान गणेश के 108 नामों का जाप करने से विघ्नहर्ता सारे कष्ट हर लेते है
सनातन धर्म के अनुसार भगवान गणेश के 108 नामों का जाप करने से विघ्नहर्ता कष्ट हर लेते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं लिहाजा साधक और श्रद्धालु अपने-अपने घरों से 108 आरती की थालियां सजाकर गणेश मंदिर पहुंचे तथा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर जाप करते हुए महाआरती उतारी।
लाल रंग की साड़ियां पहनकर हाथों में पूजा की थाली लिए महिलाएं नज़र आई , यह दृश्य बेहद खास था ।
भक्तों ने सुख , शांति , समृद्धि और सफलता की प्राप्ति के लिए महाआरती कर विघ्नहर्ता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर 108 महाआरती में आए श्रद्धालुओं को आयोजकों द्वारा उपहार दिए गए और महाप्रसाद का का लाभ भी सैकड़ो गणेश भक्तों ने उठाया।
रवि आर्य