गोंदिया। पूर्व नगरसेवक व जय श्री महाकाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष लोकेश कल्लू यादव पर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की वारदात ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया था।
शहर थाना प्रभारी किशोर पर्वते के लिए इस वारदात की गुत्थी सुलझाना किसी बड़ी चुनौती से कम न था।
हत्या की साजिश रचने वाला गिरोह का सरगना प्रशांत उत्तम मेश्राम जो वारदात के बाद 14 माह से फरार था आखिरकार 4 मार्च को पुलिस ने उसे भीमनगर इलाके में स्थित उसी के घर से दबोचा।
वारदात में उपयोगी दूसरी पिस्टल भी मिली
पुलिसिया चाबुक के आगे अच्छे-अच्छे उस्तादों की पतलून गीली हो जाती है पुलिस रिमांड दौरान पूछताछ में यह बात सामने आई की वारदात में दो पिस्टल का उपयोग था पुलिस ने हत्या की साजिश रचने से लेकर हथियारों के सप्लायर तक , इस तरह अब तक 16 को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 11 जनवरी के सुबह 11:00 बजे सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में गोलीबारी की वारदात घटित हुई थी
गोलियों की तड़ तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में आ गया ।
लोकेश यादव बाइक यह घर की ओर जा रहे थे उसी दौरान विरोधियों ने उन पर हमला कर दिया एक गोली कल्लू यादव के कमर में जा धंसी लेकिन जटिल ऑपरेशन के बाद वे बाल बाल बच गए।
पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज कर 2 शूटरों सहित अपराध में उनकी सहायता करने वाले ऐसे कुल 9 को गिरफ्तार किया गया और वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल , तीन ज़िंदा कारतूस , दो बाइक , 4 मोबाइल भी जब्त किए।
40 लाख में हुई थी हत्या की डील
पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि साजिशकर्ता ने सुपारी किलर्स को 40 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया था , हत्या के लिए शूटरों को एडवांस के तौर पर कुछ लाख की रकम दी गई थी।
मास्टरमाइंड प्रशांत मेश्राम के हत्थे चढ़ने के बाद रिमांड पर की गई पूछताछ में नए तथ्य सामने आए इसके बाद निखलेश उर्फ निगम प्रकाश मेश्राम (24, निवासी फुलचुरपेठ, गोंदिया), हर्ष अभय गजभिये (22 निवासी बाजपेयी चौक, कुम्हारटोली गोंदिया), उत्तम दुलीचंद गेडाम (50 निवासी कुंभारटोली गोंदिया) इन्हें 5 मार्च को तथा आरोपी चेतेश उर्फ चेतु धनराज कटरे (30 रा. फुलचुरपेठ आयटीआय के पास गोंदिया) इसे 6 मार्च को कोबिंग ऑपरेशन के दौरान विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया , इन सभी ने अपराध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बालाघाट से हथियारों के 2 सौदागर गिरफ्तार
उक्त गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद 7 मार्च को आरोपी चेतेश उर्फ चेतु कटरे के फुलचुरपेठ स्थित घर की तलाशी ली गई तो एक देशी पिस्तौल (कट्टा) मिला जिसे जब्त कर लिया गया है।
आरोपी चेतु के खिलाफ पहले भी हत्या का मामला दर्ज है पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वारदात के बाद प्रशांत मेश्राम ने उसे घर में यह पिस्टल रखने के लिए दी थी साथ ही जांच के दौरान उक्त अपराध में कुलदीप भादु खरवडे, (40, मनझारा जि. बालाघाट (म.प्र.) एंव खिलेंद्र हिरासिंग धुर्वे (36, रा. टेकाडी शिरपुर जि. बालाघाट (म.प्र.) को भी 7 मार्च को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों ने देशी पिस्तौल की आपूर्ति की थी।
पुलिस ने बताया आरोपी खिलेन्द्र धुर्वे पर पहले भी बालाघाट पुलिस स्टेशन में देशी पिस्तौल सप्लाई करने का मामला दर्ज है तथा वह हथियारों का सौदागर है।
बता दें कि प्रशांत मेश्राम सहित उक्त सभी आरोपियों को कोर्ट ने 10 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा है , जहां अब इनसे इनके गुनाहों का हिसाब लिया जा रहा है।
पुलिस के हाथ लगा CDR और IDR , दबोचे जाएंगे सफेद पोश
पुलिस ने इस अपराध में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्तौल व 3 जिंदा , दो बाइक , 4 मोबाइल जब्त की है। गोंदिया शहर पुलिस के हाथ मोबाइल बातचीत का CDR और व्हाट्सएप कॉलिंग चैटिंग IDR जैसी खुफिया जानकारी लग चुकी है तथा तकनीकी जांच के आधार पर विभिन्न बैंक खातों की भी जांच की जा रही है जिसके माध्यम से मुख्य सरगना को पैसा भेजा गया था , पुलिस अपराध के तहत तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है तथा जल्द ही कानून के हाथ सफेदपोशों के गिरेबान पर होंगे।
मामले की जांच जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी किशोर पवर्ते के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक वैभव गेडाम कर रहे है।
रवि आर्य