Published On : Thu, Mar 20th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

मांगल्य संस्था ने आयोजित किया जरूरतमंद आदिवासी गांव में लोगोंके लिए कपड़े वितरण कैंप

Advertisement

१४/२ /२०२५ को मांगल्य बहुद्देशीय संस्था की और से अतिदुर्गम आदिवासी गांव अंबापाटी में ग्रामिनों को गाँव के जरुरतमंद लोगोंको रोजमर्रा के उपयोग में आनेवाले कपड़ों का वितरण किया गया

इसदौरान सर्पमित्र प्राणिमित्र ,मांगल्य संस्था की अध्यक्षा चैताली भस्मे ने नागरिकों के दिल में जो सांपो के प्रति अंधश्रद्धा फैली है उसे दूर करने के लिये सर्पजनजागृति कर उन्हें सांपो का होना निसर्ग ओर मनुष्य के लिए कितना हितकारी है

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यह समझाया ओर झाड फुक के चक्कर में कैसे लोगोंको जान जाती है इससे लोगोंको जागरूक किया वहां उपस्थित मोझरी के वनरक्षक हरीश बारड़,जी, उपकेंद्र अंबापाटी आरोग्य सेविका राधा शाहकार, जीलापरिषद स्कूल के मुख्याध्यापक जीवन गंवाईजी ,अध्यापक पवन सुर्जीकर ,दिनेश झारखंडे , पोलिस पाटिल अम्बापाटी रतिराम बेलसरे , इन्होंने कपड़े वितरण में सहयोग किया उसीप्रकार संस्था के सदस्य सागर उदापूरे, अक्षय चाहांदे, आकाश गंधारे,नितिन गंधारे किशोर साळवी,,मिलिंद राउत, अमृता साखरकर ,शुभांगी मुड़े , इन्होंने परिश्रम लिए मांगल्य संस्था का गत २००५ से समाजहितैशी उपक्रम निरंतर जारी है

Advertisement
Advertisement