Published On : Thu, Apr 3rd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी हिरासत मे

Advertisement

नागपुर: मानकापुर थाना क्षेत्र में गुरूवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने चार राउंड फायर किए, जिसमें से चार गोलियां 35 वर्षीय सोहेल खान को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्यारे कार में सवार होकर आए थे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मानकापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस कार्रवाई और आरोपी
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम डोंगरे और दूसरे का नाम मसराम बताया जा रहा है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

शहर में फैली सनसनी
इस हत्याकांड से मानकापुर परिसर सहित पूरे नागपुर शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने और वारदात के पीछे की असली वजह का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement