गोंदिया। मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा न केवल समय बचाएगी बल्कि गोंदिया जिले की जनता को पासपोर्ट बनवाने हेतु नागपुर जाने की झंझट से भी छुटकारा दिलाएगी।अब दफ्तर या दुकान से छुट्टी लेकर पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी कतार में खड़े नहीं होना पड़ेगा क्योंकि क्षेत्रीय पारपत्र कार्यालय नागपुर द्वारा तथा पोस्टमास्टर जनरल नागपुर के अधीनस्थ गोंदिया के उड़ान पुल निकट स्थित बड़े पोस्ट ऑफिस में शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 से प्रायोगिक तौर पर सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है यहां पासपोर्ट सेवाओं को हर नागरिक की पहुंच में लाने के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
गोंदिया में पासपोर्ट दफ्तर खुले , मांग अब तक अधूरी
बता दें कि गोंदिया के बिरसी में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा है इसके निर्माण के साथ गोंदिया में पासपोर्ट दफ्तर खोलने की मांग गत एक दशक से जिले की जनता द्वारा की जा रही है जो अब तक अधूरी है।
शासन ने लोगों के सहूलियत के लिए ” पासपोर्ट आपके द्वार ” यह उपक्रम चुनिंदा शहरों के लिए शुरू किया है, इस सुविधा के तहत अब आपको नागपुर पासपोर्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सभी डेटा सुरक्षित तरीके से सरकारी सर्वर पर अपलोड किया जाएगा
इस एक दिवसीय कैंप के लिए 20 अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन स्लॉट जारी किए जाएंगे, मोबाइल पासपोर्ट वैन तय समय पर गोंदिया के बड़े पोस्ट ऑफिस पहुंचेगी , इस कैंप में नए ( Fresh ) एवं पुनर्निर्गमन ( Re-issue) श्रेणी के ऑनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगें।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक कृपया वेबसाइट www.passportindia.gov.in का होम पेज देखें ऐसी अपील जारी करते हुए कहा गया है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर मोबाइल पासवर्ड वैन के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है , वैन में पासपोर्ट बनाने की सभी जरूरी तकनीकी और दस्तावेज जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। आवेदक का बायोमैट्रिक डाटा , फोटोग्राफ और दस्तावेज वेरिफिकेशन वैन में ही किया जाएगा तत्पश्चात
सभी डेटा सुरक्षित तरीके से सरकारी सर्वर पर अपलोड किया जाएगा।
सफल परीक्षण बाद सप्ताह में 3 दिन होगी सुविधा उपलब्ध
पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पासपोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से 11 अप्रैल 2025 से शुरू की जा रही है इस सुविधा के सफल परीक्षण के बाद इस सुविधा को सप्ताह में तीन दिन सोमवार , बुधवार , शुक्रवार को हेड पोस्ट ऑफिस गोंदिया में पासपोर्ट मोबाइल वैन पहुंचेगी और कैंप लगाया जाएगा प्रति सप्ताह 60 से अधिक आवेदन निपटाए जा सकते हैं ।
सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को पासपोर्ट सुविधा उसके घर के पास उपलब्ध हो ।
इस सुविधा का लाभ खासतौर पर बुजुर्ग , महिलाओं और ग्रामीण इलाके के लोगों को मिलेगा जो इस सुविधा से घर बैठे लाभान्वित होंगे।
रवि आर्य