नागपुर: गुन्हे शाखा यूनिट क्र. 4 ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले के दौरान सट्टेबाजी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह मामला दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान सामने आया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि थाना सक्करदरा क्षेत्र के अंतर्गत आशीर्वाद बार के सामने पार्किंग स्थल के पास कुछ लोग मोबाइल फोन के जरिये क्रिकेट सट्टा लगा रहे हैं। दिनांक 10 अप्रैल की रात करीब 8:15 बजे से 10:30 बजे तक यूनिट क्र. 4 की टीम ने पंचों की उपस्थिति में जाल बिछाकर छापा मारा और मौके से एक आरोपी को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश वासुदेव मटकुरे (उम्र 45 वर्ष, निवासी कामगार नगर, नागपुर) के रूप में हुई है, जो मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों से सट्टा लगा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह सट्टा राहुल चौरसिया (निवासी इंदौर, मध्यप्रदेश) से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर चला रहा था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, ₹1,100/- नकद और अन्य सट्टा सामग्री सहित कुल ₹1,21,110/- मूल्य की वस्तुएं जब्त की हैं।
इस मामले में थाना सक्करदरा में पुलिस उप निरीक्षक वैभव बारंगे की शिकायत पर महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12(अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।