
Tiger Jai
नागपुर: उमरेड करांडला के जंगल से लगभग तीन माह से लापता बाघ जय की खोज के लिए वन विभाग ने युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। जय की खोज के लिए विभाग ने बाकायदा एक मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसके माध्यम से जय की खोज की जाएगी। बुधवार को जय की खोज के लिए वन भवन में मुख्य वन संरक्षक और वन्यजीव प्रमुख श्री भगवान ने एक बैठक की। जिसमे अधिकारियो को जल्द से जल्द जय के बारे में पता लगाने का निर्देश विभाग को दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जय की खोज के लिए 4 टीमें बनाई गई है। जो उमरेड करांडला और आसपास के जंगल में सर्च ऑपरेशन करेगी। इसके अलावा 70 गाईड और सफारी पर जानेवाले वाहन चालको की भी मदत ली जाएगी। जय की गुमशूदगी की खबर सामने आने के बाद वन को लेकर कर करने वाली निजी संस्थाओ ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि वन विभाग ने जय के खोज अभियान में एनजीओ की मदत लेने की बात कही है। पर एनजीओ के मुताबिक वन नियम के अनुसार वो फील्ड के अंदर वो काम नहीं कर सकती है। हालांकि पेंच रेंज के फिल्ड डायरेक्टर ने जय की खोज के लिए किसी भी एनजीओ द्वारा उनसे संपर्क नहीं किये जाने की जानकारी दी है।