Published On : Thu, Jul 28th, 2016

छात्रों ने सफलता के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिये: अनिल देशमुख

Advertisement

नाटककार, गीतकार, युवा कलाकार, खिलाड़ी तथा छात्रों का किया सत्कार

NCP Anil Deshmukh
काटोल/नागपुर:
स्व. वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान, काटोल तथा राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की और से आयोजित सत्कार समारंभ में पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने उपस्थित छात्रों, और कलाकार, गीतकार, खिलायों का सत्कार किया। वही अनिल देशमुख ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिये, ना कि आशावादी।

काटोल स्तिथ तिरुपति सभागृह में आयोजित सत्कार समारंभ में प्रमुख अतिथि के तौर पर जिला परिषद् नागपुर के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, नीलकंठ ढ़ोरे, विजय लाडसे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गणेश चन्ने, काटोल कृषि उपज मंडी के सभापति तारकेस्वर शेलके, अजय लाडसे, विनायक राउत, प स के पूर्व उपसभापति अनूप खराडे, महेंद्र खांडेकर, संजय डांगोरे, आदि उपस्थित थे।

Gold Rate
Wednesday 15 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,400 /-
Gold 22 KT 72,900/-
Silver / Kg 89,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस उपलक्ष में 10 वी के 150 तथा 12 वी में मेरिट आए कुल 70 छात्रों का सत्कार किया गया। कुश्ती में अपनी छाप छोड़ने वाले विजय लाडसे, अगस्ति कडु, व्हालीबॉल में जुल्फिखार खोजा, नाटक में राजू गोतमारे, झेड. एच्. खान, बलवंत खोरगड़े, केशव काकड़े, खो खो में केवल बारई, कृष्णा कृष्णाके, मदनराव खलतकर, शायरी में अत्ताउल्ला खान, गायन अंजलि ठाकरे, आदियों के साथ तहसील के सभी स्कूल के मुख्याध्यापकों को पुरस्कार देकर सत्कार किया गया।

प्रास्तविक राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित काकड़े ने तथा संचालन निखिल देशमुख ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन गणेश सावरकर ने किया। कार्यक्रम के सफलता हेतु संदीप ठाकरे, विपुल पाले, विशाल बाविस्कर, गणेश ठाकरे, नितिन चालखोर, विशाल शिवनकर, दिप असरेट, कुणाल बाभुलकर, आकाश गजबे, आदि ने प्रयास किया।

Advertisement