Published On : Fri, Aug 12th, 2016

मच्छरों से परेशान पालकमंत्री ने जिले के हर गांव में फॉगिंग मशीन को किया अनिवार्य

Advertisement

Bawankule
नागपुर:
ग्रामीण भाग में विकास कामों का जायजा लेने के लिए जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले हर महीने एक रात किसी गांव में रुक रहे है। उनके इस कदम से गांव का कितना विकास होगा ये तो पता नहीं पर गांव में पालकमंत्री को हुई तकलीफ के बाद आनन-फानन में ऐसा फैसला लिया गया है। जिससे हकीकत में जनता को फायदा होगा। पालकमंत्री ने हाल ही में जिले के नांदगांव का दौर किया था। इस दौरे में गांव के मच्छरों ने उन्हें सोने नहीं दिया। इसलिए अब हर गांव में गंदगी और मच्छरों ने निपटने की तैयारी सरकार कर रही है। अपने दौरे में मच्छरों की वजह से हुई तकलीफ को पालकमंत्री ने जिला नियोजन की बैठक में साझा किया। साथ में ये भी बताया कि गांव का जीवन मुश्किल भरा है इसलिए अब सभी 1800 गावों में मच्छरों से निपटने की व्यवस्था बनाई जाएगी। इतना ही नहीं आज की जिला नियोजन की बैठक में पालकमंत्री ने जिला नियोजन के लिए उपलब्ध निधि से या फिर चौदहवें वित्त आयोग के मार्फ़त हर गांव में मच्छरों को भागने के फॉगिंग मशीन की व्यवस्था किये जाने की जानकारी भी दी।

Advertisement