Published On : Thu, Aug 18th, 2016

जल्दी ही बड़े परदे पर धमाल करेगी मराठी फिल्म “फक्त तुझ्याच साठी”, 2 सितंबर को होगी रिलीज़

Advertisement

Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
मुंबई/नागपुर:
बीती रात मुंबई के अंधेरी में मराठी फिल्म “फक्त तुझ्याच साठी” का संगीत और ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ साथ पूरी टीम मौजूद थी। इस फिल्म में काम कर रहे अभिनेता यश कपूर और सिया पाटिल भी मिडिया से मुखातिब हुए। फिल्म की कहानी मसाले से भरपूर है, प्रेम संबंधों पर बनी इस फिल्म में दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जमकर ठुमके भी लगाए। फिल्म के निर्देशक और लेखक जगनाथ रंगढोल और एस. प्यारेलाल हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स कनक एस पटेल, जयेश दंड, राजेंद्र रावत, मिलिंद पांडे तथा ओमप्रकाश सिंह भी मंच पर दिखे। एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर अनुभव एस. विनोद है।

इस अवसर पर क्रिएटिव प्रोड्यूसर स्वपन, को-प्रोड्यूसर सन्देश कोली, शशिकान्त मिश्रा, विशाल चौधरी और संगीता पटेल भी मौजूद रहे। बिग सिनेमा के इंडिया नेपाल में हेड रह चुके अरुण त्यागी भी इस मौके पर पहुँचे और उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ़ की। फिल्म की टीम के अलावा ट्रेलर रिलीज के दौरान बॉलीवुड के कलाकारों ने भी शिरकत की। जिसमे एजाज खान, मुनीश खान जैसे अभिनेता प्रमुख रहे। अभिनेता यश कपूर ने लोगो को मूवी देखने की गुज़ारिश भी की और कहा कि लोगो को फिल्म काफी पसंद आएगी। अब देखने वाली बात यह होगी की फिल्म दर्शको को कितना लुभाने में कामयाब होती है। 2 सितंबर 2016 को यह फिल्म रुपहले परदे पर दस्तक दे रही है।

Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi
Music launching of Marathi Movie Faqt Tujhya Sathi

Gold Rate
Wednesday 15 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,400 /-
Gold 22 KT 72,900/-
Silver / Kg 89,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement