नागपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार 22 अगस्त 2016 को असम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। गुवाहाटी स्थित राजभवन के दरबार हॉल में राज्य के मुख्य न्यायाधीश अजीत सिंग ने शपथ दिलाई। पुरोहित असम राज्य के 29 वे राज्यपाल बने है। दिसंबर 2014 से नागालैंड के राज्यपाल पी बी आचार्य असम का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे। केंद्र सरकार के अनुमोदन पर राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी ने 17 अगस्त को बतौर राज्यपाल पुरोहित की नियुक्ति की थी।
शपथ लेने के लिए वो 19 अगस्त को गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे। इस शपथविधि समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल के साथ राज्य के अन्य मंत्री, विधायक और सांसदों के साथ उनका परिवार उपस्थित था। मूलतः नागपुर के बनवारीलाल पुरोहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है और नागपुर से सांसद भी रह चुके है।