Advertisement
PAF exercises. #PAF jets leave flares over #Islamabad #Pakistan #Video pic.twitter.com/skn9TLTAas
— Javeria Siddique (@javerias) September 22, 2016
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के एडिटर हामिद मीर ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद के आसमान में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ते हुए देखे. कुछ दूसरे लोगों ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. इसके बाद इस्लामाबाद के कुछ इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सड़कों पर आ गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद-पेशावर हाईवे को बंद कर दिया गया है. हामिद मीर ने आज तक से बातचीत में कहा कि हमारी सेना जंग के लिए तैयार हैं और सतर्क है. उन्होंने कहा कि एफ-16 विमानों ने इस्लामाबाद के आसमान में 3-4 चक्कर लगाए.