Published On : Sun, Dec 4th, 2016

नोटबंदी को लेकर मोहन भागवत और उध्दव ठाकरे के बीच बंद कमरे में मंथन

Advertisement

uddhav-thackeray-and-aditya-thackeray-in-nagpur-visit-rss-headquarters

नागपुर : नोट बंदी को एक ओर भारतीय जनता पार्टी काले धन के खिलाफ बड़ा अभियान बता रही है वहीं इसी नोटबंदी से समस्याएं खड़ी होने की शिकायत राज्य सरकार की सहयोगी दल शिवसेना को है। शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे व उनके बेटे राज ठाकरे केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की बेटी के शादी में शरीक होने आए थे। लेकिन शादी की पार्टी में शामिल होने से उन्होंने संघ मुख्यालय पहुंचकर सर संघचालक मोहन भागवत से बंद कमरे में मुलाकात की।

मीडिया से बातचीत के दौरान उध्दव ने बताया कि उन्होंने संघ प्रमुख को नोट बंदी के बाद उपजी समस्याओं से अवगत कराया। आम जन को इससे होनेवाली पीड़ा के बारे में बताया। इस पर मोहन भागवत ने उन्हें समस्या के समाधान के लिए बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। नोटबंदी से उपजे विवाद के बाद भावी चुनाव गठबंधनों पर उन्होंने थोड़ा विचार करते हुए ही सही लेकिन आगे भी चुनाव साथ रहकर लड़ने की बात कही।

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि सोमवार से शीतसत्र अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में नोटबंदी को लेकर सरकार के घिरने के साफ संकेत मिल रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर राज्य की गठबंधन सरकार से सवाल होने पर गठबंधन दल होने के नाते जवाबदेही उनपर भी आएगी। लेकिन नोटबंदी को लेकर शिवसेना के भीतर भी असहमतियों के सुर सुने जा रहे हैं। ऐसे में शीतसत्र के दौरान नोटबंदी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा विरोध पर शिवसेना सरकार के साथ खड़े होने में एकजुट होते नजर नहीं आएगी। यही वजह है कि शीतसत्र से पहले उध्दव ठाकरे की मोहनभागवत से मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है।

Advertisement
Advertisement