नागपुर: तमिलनाडू राज्य की मुख्यमंत्री जे जयललिता को महाराष्ट्र विधानसभा ने श्रंद्धांजलि अर्पित की। बीती रात जयललिता का निधन हो गया था , मंगलवार को विधिमंडल की कार्यवाही तय समय पर शुरू हुयी और शोकप्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति रामराजे निम्बालकर ने शोक प्रस्ताव पेश करने का निर्देश सत्ता पक्ष को दिया। जिसके बाद सदन के नेता चंद्रकांत दादा पाटिल ने शोकप्रस्ताव सदन में रखा जिस पर नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे, काँग्रेस की तरफ से शरद रणपिसे, नारायण राणे ने जबकि शिवसेना की तरफ से नीलम गोहरे,पुरोगामी अघाड़ी की तरफ से कपिल पाटिल ने शोक प्रस्ताव पर अपना मनोगत व्यक्त किया। अपने भाषण में सभी ने अपनी श्रधांजलि व्यक्त करते हुए जयललिता की वजह से देश की राजनीति को गहरा आघात पहुँचने की बात कही।
Published On :
Tue, Dec 6th, 2016
By Nagpur Today