Advertisement
जीत की ख़ुशी में विजयी उम्मीदवार के ससुर की मौत गडचिरोली – गडचिरोली नगरपरिषद के चुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित हुए। इस चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की। प्रभाग 8 से बीजेपी उम्मीदवार मंजूषा आखाड़े विजयी हुयी। जीत के बाद मंजूषा के समर्थको ने विजय जुलुश निकाला। इसी जुलूश में शामिल मंजूषा के ससुर सुरेश आखाड़े भी शामिल थे। जश्न के बीच में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। ख़ुशी के बीच ही उम्मीदवार के ससुर की मौत की वजह से ख़ुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया। जिसके बाद जुलूश को रद्द कर दिया गया।