Advertisement
नागपुर: नहीं हमसे किसी ने नहीं कहा, पर हम आपसे कह रहे हैं कि कृपया शांति बनाए रखिए! वर्ना खाकी वर्दी वाले इन साहब की नींद उखड़ जाएगी! बेचारे थक गए हैं। कुछ काम ही नहीं है, इसलिए पुलिस चौकी में बढ़िया पलंग लगवाकर आराम फरमा रहे हैं। क्या कहा आपने कानून व्यवस्था? अरे भोले मानुष, साहब सोएंगे तभी तो कानून व्यवस्था के लिए कोई काम निकलेगा न!
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अपने संसदीय क्षेत्र में आदर्श ग्राम योजना की तहत पाँचगांव नामक गाँव को दत्तक लिया है। उसी गाँव से सटे राजमार्ग की पुलिस चौकी का यह ‘आदर्श’ नजारा देखकर आपको तो गुस्सा आ भी सकता है, मगर राज्य के मुख्यमंत्री इसे ‘मीडिया’ की शरारत कहकर मुस्कुराने न लगें!
वैसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस जी ये ‘कुम्भकर्ण’ है कौन?