Advertisement
नागपुर: केंद्रीय जनविकास पार्टी के जुझारु कार्यकर्ता चेतन राजकारणे ने प्रभाग 36 से अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी है। उन्होंने लक्ष्मीनगर जोन कार्यालय जाकर उम्मीदवारी आवेदन दाखिल किया। उस वक़्त उनके साथ केंद्रीय जनविकास पार्टी के अध्यक्ष अरूप मुखर्जी, भूषण श्रीवास, शैलेश कराड़े, नीलेश कराड़े, नरेश हाडके, सुरेश लांबट, भालचंद्र कापरे, दीपाली अत्रे, अरुंधति राजकारणे, मयूर वहले, सागर पितले, प्रसाद कोन्नेर, प्रवृति कोन्नेर, परीक्षित बोर्डीकर, डॉ. बोबड़े, शिवहरे, सारंग, फड़णवीस, परेश सावंत आदि पदाधिकारी मौजूद थे।