Published On : Tue, Feb 7th, 2017

धारा 271J के खिलाफ लाम्बंद हो रहे हैं सीए

Advertisement


नागपुर:
केंद्रीय बजट पेश होने के बाद देश बर के सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) सेक्शन 271J को लेकर असहमति दर्शा रहे हैं। इस सेक्शन में बदलाव लाने और असमर्थन को लेकर देश व्यापी ऑन लाइन हस्ताक्षर अभियान छेड़ा गया है। नागपुर से शुरू किए गए इस ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान में अब तक देश भर से साढ़े पांच हजार से अधिक सीए जुड़ चुके हैं। ‘change.org’ ऑनलाइन पिटिशन फेवर पोर्टल में पिटिशन के लिए न्यूनतम समर्थन साढ़े सात हजार लोगों की मांगी जाती है। देश भर में ढाई लाख से अधिक सीए सदस्यों को इस अभियान में जोड़ने के लिए वॉट्सअप ग्रुप में मैसेंजिग की जा रही है।

दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के वेस्टर्न इंडिया रीजन काउंसिल के नागपुर शाखा उपाध्यक्ष संदीप जोतवानी ने बताया कि सरकार के मंशा के खिलाफ सीए नहीं है। लेकिन कार्रवाई के लिए केवल अधिकारी के अधीन अधिकार केंद्रित करने का विरोध किया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान को प्रतिसाद मिल रहा है। दो दिनों में देखते देखते पांच हजार से अधिक सीए ने ऑन लाइन हस्ताक्षर किए हैं। दअसल इस नए सेक्शन के जुड़ने से गलत रिपोर्ट पेश करनेवाले सीए, मर्चेंट बैंकर्स और अधिकृत मूल्यांकनकर्तां पर सेक्शन 271जे के तहत 10 हजार रुपए की पैनाल्टी का प्रावधान किया गया है। इस नियम में बदलाव को सीए अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखने लगे हैं।

Advertisement

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above