Published On : Wed, Feb 22nd, 2017

Video: खड़से के बयान के बाद ज़मीन घोटाला मामले में नया मोड

Advertisement

 नागपुर: पुणे स्थित भोसरी में कथित ज़मीन घोटाला मामले में नया मोड आ गया है। जमीन घोटाले का आरोप पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से पर है और इसकी जाँच नागपुर में पूर्व न्यायाधीश झोटिंग समिति कर रही है। बुधवार को खड़से एक बार फिर अपना पक्ष रखने के लिए समिति के सामने उपस्थित हुए। लेकिन वह अपने पुराने बयान से ही पलट गए।

खड़से ने इस मामले की गई किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही की जानकारी दे इनकार किया है। लेकिन एमआईडीसी की तरफ से पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील चंद्रशेखर जलतारे के मुताबिक उनके पास मौजूद सबूत इस बात की पुख्ता पुस्टि करते है की राजस्व मंत्री रहते हुए तत्कालीन राजस्व मंत्री खड़से ने उद्योग विभाग के अंतर्गत आने वाली जमीन को परिवार के लोगों को दिलाने का प्रयास किया इस जमीन पर किसी भी तरह का व्यवहार हो नहीं सकता बावजूद इसके लिए अपने पावर का इस्तेमाल किया।

Advertisement
Today's Rate
Wed 11 Dec. 2024
Gold 24 KT 78,100/-
Gold 22 KT 72,600/-
Silver / Kg 94,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एमआईडीसी के वकील चंद्रशेखर जलतारेवही दूसरी तरफ अपना बयान दर्ज कराने नागपुर पहुँचे खड़से की तरफ से जाँच आयोग में पैरवी कर रहे वकील एम भांगड़े ने एमआईडीसी के वकील की दलील को गलत बताये हुए खड़से को निर्दोष करार दिया।

खड़से की पैरवी कर रहे वकील भांगड़े

बुधवार को जाँच समिति के सामने अपना पक्ष रखने खड़से करीब साढ़े ग्यारह बजे रवि भवन में कॉटेज नम्बर 13 में जाँच समिति के दफ्तर पहुँचे। डेढ़ बजे दोपहर के भोजन के लिए निकल गए। एमआईडीसी के वकील ने भोजन अवकाश के बाद खड़से को क्रॉस किया।

Advertisement