नागपुर: सेंट्रल जेल में सुरक्षा के इतने कड़े इंतेजाम होते हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन जेल परिसर के भीतर बने बग़ीचे में सोमवार को एक अनजान घुसपैठ को लेकर जेल महकमा परेशान हो उठा। दरअसल सोमवार को जेल परिसर में के सीवेट कैट के दिखाई देने से जेल कर्मी कुछ देर के लिए सकते में आ गए। बड़ी मशक़्क़त के बाद उसे पकड़ा गया। बता दें कि यह वन्यजीव शिड्यूल्ड एनिमल की श्रेणी में आता है, इनकी संख्या मानव आबादीवाले क्षेत्रों में कम ही देखी जाती है।
बाद में जेल प्रशासन की ओर से वन विभाग को संपर्क किया गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर सीवेट कैट को पंचनामा बना कर अपने कब्जे में लिया। फिर विभाग के ही ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर लाकर उसे ‘शॉक’ से बाहर आने के लिए रखा। बाद में शाम को गोरेवाड़ा के जंगल में रिलीज कर दिया गया।