नागपुर: मेडिकल अस्पताल के हॉस्टल के सामने छात्रा की दुपहिया वाहन जलाने की घटना ने काफी तूल पकड़ा था. जिसके बाद सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से यह पता चला था कि मेडिकल कॉलेज में ही पढ़नेवाले पंजाब के छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद छात्र को निलंबित करने का निर्णय मेडिकल कॉलेज की ओर से लिया गया है। वाहन को जलाने का सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना के बाद होस्टल में पढ़ रही छात्राओं में काफी दहशत पैदा हो गई थी। सूचना है कि आरोपी छात्र इस घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब चला गया है।
अजनी पुलिस की ओर से आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस के हाथ कोई ख़ास जानकारी नहीं लगने की सूचना है। लेकिन पुलिस को यह जानकारी मिली है कि छात्र ने कुछ दिनों पहले एसिड खरीदने की भी कोशिश की थी।
आरोपी छात्र के इस बर्ताव से पुलिस और मेडिकल अस्पताल प्रशासन भी हैरत में है। जिसको लेकर दोनों की ओर से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की छात्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।