नागपुर: राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (नीट ) रविवार को नागपुर शहर के विभिन्न केन्द्रों पर संपन्न हुई. शहर के 30 केन्द्रों पर यह परीक्षा ली गई. सुबह दस बजे से लेकर एक बजे तक यह परीक्षा चली. ज्यादा से ज्यादा सीबीएससी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र के रूप में नियुक्त किया गया था. दीक्षाभूमि के आंबेडकर कॉलेज में भी यह परीक्षा ली गई थी, जहां विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा देने आये थे. लेकिन परीक्षा केंद्र में जॉमिट्री बॉक्स, पेन्सिल बॉक्स, पेन,मोबाइल के साथ प्रवेश पर पाबंदी रही। सुबह साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने के चक्कर में नागपुर विभाग के सभी परीक्षार्थी एक दिन पहले ही शहर पहुंच चुके थे. 10 बजे के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भारत भर एमबीबीएस, बीडीएस की शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा ली थी. भारतीय वैघकीय परिषद और भारतीय दंत परिषद की मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में नीट में पास होनेवाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. यह परीक्षा नागपुर में लगभग 53 हजार विद्यार्थियों ने दी.