अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपनी पत्नी मेलिना ट्रंप के साथ एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रंप अपनी पत्नी के साथ अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर निकले हुए हैं। इसी सिलसिले अपनी ट्रिप के तीसरे दिन डोनाल्ड इजरायल पहुंचे। इजरायल के बेन गुर्रियन एयरपोर्ट पर जब डोनाल्ड ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया तो मेलिना ने उनका हाथ झटक दिया। जबकि इसी समय इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ रखा था।
ट्विटर पर इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्रंप राष्टपति बनने से पहले से ही अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। अपने बेटी को लेकर कहे गए उनके विवादित कमेंट चुनाव प्रचार को दौरान खूब सुर्खियां बटौर चुके हैं। अब इस तरह अमेरिकी की फर्स्ट लेडी का सारे राह हाथ झटक देना भी सुर्खिया बना रहा है। वैसे इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल अपनी शानदार कमेस्ट्री के कारण मीडिया में सुर्खियां बनते थे। मेलिना ट्रंप की डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं और उनसे उम्र में 23 साल छोटी है। दोनों की शादी साल 2005 में हुई थी।