Published On : Tue, Jun 27th, 2017

नागपुर से पंढरपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन


नागपुर : 
आषाढ़ी एकादशी के दौरान महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पंढरपुर जाने वाले भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए नागपुर मंडल ने चार विशेष ट्रेन चलाने का फ़ैसला किया है। हर वर्ष आषाढ़ी एकादशी के मौके पर राज्य भर से लाखों लोग पंढरपुर पहुँचते है। विदर्भ से भी भारी संख्या में भक्त पंढरपुर जाते है। भक्तो को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नागपुर मंडल ने 01226 और 01225 अप डाउन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 01226 नंबर की ट्रेन 1 और 3 जुलाई को नागपुर से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करेगी जबकि 01225 2 और पांच जुलाई को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर नागपुर के लिए निकलेगी। इन विशेष ट्रेनों का आरक्षण 29 जून से शुरू होगा।

Advertisement