नागपुर: आज दोपहर 12:30 बजे पांचपावली पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले वैशाली नगर में अज्ञात शख्श ने एक सराफा व्यापारी की आंख में मिर्च पावडर झोंक कर उसके पास का सोना लूट लिया. इस सराफा वयापारी का नाम बंडू कुंभारे (57) है और उसकी वैशाली नगर में आकाश ज्वेलर्स नामक दुकान है. बंडू रोज के समय पर दुकान जाते वक्त वैशाली नगर में दो अज्ञात लोगो ने सीमेंट रोड के पास बंडू के आंखों में मिर्ची पावडर डाला और उसे क्रिकेट के बैट से पीटा, इतना ही नहीं बल्कि उसकी एक्टिवा गाडी और आधा किलो सोना लेकर फरार हो गए.
आंखों में मिर्च पावडर जाने से बंडू तड़प रहा था, लेकिन जैसे तैसे पुलिस को सूचना दी गई. पांचपावली पुलिस ने घटना स्थल पर आकर जायजा लिया, और बंडू को इलाज के लिए मेओ हस्पताल भेजा गया. पुलिस ने तुरंत अगल बगल के सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए. फिलहाल पांचपावली पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस का अनुमान है कि, किसी करीबी व्यक्ति ने ही टीप देकर इस वारदात को अंजाम दिया होगा. अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मेल पाया है, और आगे की तफ्तीश जारी है.