Published On : Sat, Sep 30th, 2017

नागपुर मेट्रो रेल के ट्रायल रन का सीएम-गड़करी के हाँथो शुभारंभ

Advertisement

Fadnavis, Gadkari flag off Majhi Metro trial run, Nagpur
नागपुर: नागपुर मेट्रो रेल के खापरी स्थित डीपो से शनिवार से ट्रायल रन का औपचारिक शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और एसबीआई की चैयरमेन अरुंधति भट्टाचार्य की उपस्थिति में एक समारोह में ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने शहर में शुरू इस अहम परियोजना के काम पर ख़ुशी और संतोष व्यक्त किया।

सीएम के मुताबिक नागपुर मेट्रो का जिस गति से काम शुरू है उससे यह देश की सबसे जल्द पूरी होने वाली मेट्रो परियोजना बन गयी है दूसरी तरफ़ गड़करी ने तारीफ़ करते हुए कहाँ की वह मेट्रो के निर्माण कार्य को 110 % नंबर देते है।


विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल कर जो काम शुरू है उससे साफ होता है की नागपुर शहर की जनता को मेट्रो के माध्यम से बेहतरीन ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी मिलने जा रही है। 5. 4 किलोमीटर के एलोवेटेड सेक्शन में शनिवार से शुरू हुआ ट्रायल रन आने वाले तीन महीने चलेगा और दिसंबर से शहरवासियों को जॉय राइड का मौका मिलेगा।

Today’s Rate
Mon 18 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,100 /-
Gold 22 KT 69,800 /-
Silver / Kg 90,100/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तस्वीरों के माध्यम से देखिये ट्रायल रन समारोह की हलचल








Advertisement