नागपुर: पिछले दो वर्षों से 15 अक्टूबर को पूर्व दिवगंत राष्ट्रपति ए.पी. जे. अब्दुल कलाम का जन्मदिन ” वाचन प्रेरणा दिन ” के नाम से पूरे राज्य में मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार 15 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से शिक्षा मंत्रालय ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं को 15 की बजाय 13 अक्टूबर को ही ” वाचन प्रेरणा दिन ” मनाने का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके साथ ही राज्य की सभी सार्वजानिक निजी लाइब्रेरी, सांस्कृतिक संस्थाओं में 15 अक्टूबर को ही प्रेरणा दिन मनाने के निर्देश जारी किए हैं. क्योंकि लाइब्रेरी में रविवार को छुट्टी नहीं होती है. शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने यह राज्य के सभी शैक्षाणिक संस्थाओं को कार्यक्रम करने की सूची और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का लोगों भी भेजा है.
कार्यक्रम नहीं करनेवाले स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थानो को इस बार कार्यक्रम करना ही होगा. क्योंकि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी विभागों और लाइब्रेरी को कार्यक्रम के फोटो और कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी शिक्षा मंत्री के मेल पर भेजनी होगी. ताकि उन्हें भरोसा हो सके कि कार्यक्रम किया गया है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से उम्मीद की जा रही है कि दो वर्षों से हो रहे इस कार्यक्रम को तीसरे वर्ष भी अच्छा प्रतिसाद मिलेगा.