नवी मुम्बई: महाराष्ट्र के नवी मुम्बई में एक शख्स ने सड़क पर ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सरेआम थप्पड़ मार दिया. खबरों के मुताबिक नवी मुंबई में कोपेरखेरने परिसर में ब्लू डायमंड सर्कल के पास ट्रैफिक कांस्टेबल तानाजी रामचंद्र पाटिल बड़े मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे दानिश इब्राहिम नाम के एक शख्स ने अचानक ही उन पर हमला कर दिया और दौड़ाते हुए थप्पड़ मारने लगा.
इस अप्रत्याशित हमले से पहले तो सकते में आए कांस्टेबल ने तुरंत ही हमलावर इब्राहिम को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन वो फिर भी लगातार हमले करता रहा. इस बीच वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने पाटिल का बचाव किया. जिसके बाद किसी तरह हमलावर पर काबू पाया जा सका.
वहीं घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने पूरे हादसे को मोबाइल में कैद कर लिया. कांस्टेबल पर हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोपेरखेरने थाने की पुलिस ने आरोपी दानिश इब्राहिम शेख को आईपीसी की धारा 353, 332, 504 के तहत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ चल रही है.