नागुपर: नागुपर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 205 रनों पर ऑल-आउट कर मुकाबले की शानदार शुरूआत की है. पहले दिन श्रीलंका के 205 रनों के जवाब में भारतीय टीम 1 विकेट गंवाकर 15 रन बनाकर खेल रही है.
आज दूसरे दिन की शुरूआत से पहले कप्तान कोहली आज मैदान पर जब प्रेक्टिस के लिए जा रहे थे तो उन्होंने एक बार फिर से जानवारों के लिए अपना प्यार दिखाया.
बीसीसीआई ने आज सुबह कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें विराट सिक्योरिटी डॉग्स के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं.
विराट अपने पास खड़े सिक्योरिटी डॉग से हाथ मिला रहे हैं और उनके बालों में हाथ भी फेरते दिखे.
इससे पहले भी कोहली का कुत्तों के प्रति प्यार जग-जाहिर है.
विराट ने कुछ रोज़ पहले 15 नेत्रहीन कुत्तों को गोद लिया था, जिसकी जानकारी खुद बंगलुरु स्थित चार्लीज़ एनिमल रेस्क्यु सेंटर ने दी थी.
Captain @imVkohli‘s love-affair with dogs continues. pic.twitter.com/uTJJwmTmoh
— BCCI (@BCCI) November 25, 2017