नागपुर: शीतसत्र अधिवेशन अभी समाप्ति की ओर है. लेकिन सरकार से न्याय की उम्मीद लेकर विभिन्न संगठनों के मोर्चो का दौर अब भी बरकरार है. शुक्रवार को युवा परिवर्तन संघर्ष विकास समिति महाराष्ट्र की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विधानभवन पर मोर्चा निकाला गया. इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाएं गणेश टेकड़ी रोड पर मौजूद थीं. इस दौरान मोर्चे का नेतृत्व कर रही मीना पवार ने मांग की है कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को बिना शर्त व्यवसाय करने के लिए 1 से 25 लाख रुपए तक का मुद्रा कर्ज बैंक की ओर से दिया जाए.
विभिन्न जातियों के पढ़े लिखे बेरोजगार व लाभार्थियों को विभिन्न महामंडल द्वारा एनएफडीसी योजना से कर्ज व बिना शर्त 2 महीने का प्रशिक्षण दिया जाए. महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक तहसील में युवाओं के लिए एमपीएससी और यूपीएससी की क्लासेज शुरू की जाए. साथ ही इसके चंद्रपुर का महाकाली धुरपता माता मंदिर सरकार के अधीन लाने की मांग इस दौरान की गई.