नागपुर: भीमा कोरेगांव में हुई घटना के विरोध में शहर में भी प्रदर्शन किया गया था. शहर में सुबह तक कई जगहों पर बसे शुरू थीं. लेकिन कई जगहों पर बसों में तोड़फोड़ होने के कारण एसटी महामंडल समेत शहर बस सेवा को भी बंद किया गया था. गणेशपेठ बस स्टैंड में दोपहर में सभी बसे खड़ी होने के कारण यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इंटरनेट भी मंगलवार रात से ही स्लो हो गया था. मोबाइल इंटरनेट काफी ज्यादा ही स्लो था. शाम होते होते प्रदर्शन भी शांत होता गया. शहर में कई जगहों पर प्रदर्शन के चलते पुलिस भी चप्पे चप्पे पर तैनात थी. संविधान चौक, इंदोरा चौक, वैशाली नगर, वाड़ी समेत शहर में कई जगहों पर बुधवार को प्रदर्शन देखने को मिला. अनुचित घटना न हो इसलिए कई स्कूलों में भी छुट्टी दी गई थीं तो वहीं स्कूल बसे भी बंद रखी गई थी. शहर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला.